Accident in ballarpur
News34
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 आज रात करीब एक बजे बल्लारपुर कॉलरी परिसर के सरदार पटेल वार्ड निवासी राजशेखर पेरका बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होने पर गंभीर घायल होने पर जिंदगी से जंग नागपुर के मेडिटेशन दवाखाने में लड़ रहा है वहां डॉक्टरों ने ब्रेन डेड बताया है वहीं दूसरा वेकोली कामगार प्रशांत आकुला चंद्रपुर के मेहरा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया तीसरा शिवा नामक युवक को मामूली चोट बताई जा रही है ।
👉 रविवार की रात करीब एक बजे राजशेखर पेरका को सरदार पटेल वार्ड में स्थित घर छोड़ने जाने के दौरान कॉलरी दवाखाने के पास अंधेरे में गाय का झुंड बैठा था जिससे बचने व बचाने के चक्कर में बाइक डिवाइडर से टकराई जिससे दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई है तीसरा मामूली घायल हुआ है । बल्लारपुर शहर में आए दिन जानवरों के कारण दुर्घटना हो रही है नागरीको की मांग को बल्लारपुर नगर परिषद मुख्याधिकारी व प्रशासक विशाल वाघ के अनदेखा करने से और कितनी होंगी दुर्घटनाएं ?, कितनों के जान गवाना का हो रहा इंतजार ? जनता कर रही सवाल।
👉 आवश्यकता है कि खुले घूमनेवाले जानवरों के मालिकों पर उचित कार्यवाही की जाए जानवरों को पकड़कर गौशाला में रखने का प्रबंध किया जाए कॉल री के तिलक वार्ड, भगत सिंग वार्ड, सरदार पटेल वार्ड ,गणपति वार्ड, पंडित दीनदयाल वार्ड, मौलाना आजाद वार्ड, रविन्द्र नगर वार्ड के कारवां रोड पर, संतोषी माता वार्ड, पुराना बस स्टैण्ड,में मुख्य मार्ग पर, नगर परिषद चौक , कलामंदीर आदि पूरे शहर में जानवर खुले घूमते देखे जाते है जिन्हे पकड़कर उचित कार्यवाही करने की मांग नागरीको द्वारा की जा रही है ।
