Chandrapur Wcl News : एक ही डिस्पैच नम्बर के दो आदेश, चंद्रपुर वेकोलि कार्यालय का मामला

News34 chandrapur

चंद्रपूर – कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मे कार्यरत कर्मचारियों द्वारा लिपिक ग्रेड 3 के लिए आवेदन किये थे। उक्त पद के लिए 4 फरवरी को परीक्षा हेतु 28 कर्मचारियों को परीक्षा के दिन कार्यमुक्त करने के आदेश वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र के प्रशासन विभाग द्वारा 29/30 जनवरी को निकाला था ।
जिसमे 29 जनवरी की तारीख प्रिंट और 30 जनवरी की तारीख हाथोंसे लिखा गया है।

 

 

आदेश में खास बात यह है कि एक ही दिन एक ही डिस्पैच क्रमांक के दो अलग अलग आदेश निकाले है। जिसमे 27 कर्मचारियों की संख्या वाले आदेश में 28 नंबर दर्शाया गया जिसे गौर से देखने पर यह पता चला कि अनुक्रमांक 7 के बाद 9 दर्शाया गया और एक कर्मचारी का नाम हटाया गया औऱ उस आदेश पर कार्मिक प्रबंधक / प्रशासन द्वारा साइन किया यह आदेश अब सवालो के घेरे में आ चुका है। अधिकारियों को गिनती सीखने की जरूरत होने की चर्चा कर्मचारियों में है

 

क्योंकि एक ही कार्यालय आदेश की कॉपी दोबारा निकाली गई, खास बात यह है कि वरिष्ठ अधिकारी इतनी बड़ी गलती को नजरअंदाज कैसे कर सकते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!