Wednesday, November 29, 2023
Homeचंद्रपूर ग्रामीणचलती ट्रेन से गिरा युवक

चलती ट्रेन से गिरा युवक

मुंबई से बल्लारपुर लौटते युवक की चलती ट्रेन से गिरने से मौत

- Advertisement -
- Advertisement -

News34 chandrapur

बल्लारपुर (रमेश निषाद)

👉 स्थानीय भगत सिंग वार्ड बल्लारपुर के निवासी दसरथ शिवशंकर निषाद (20) की मुंबई से आनेवाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस क्रमांक 01127 से चलती ट्रेन से गिरने से मौत होने कि घटना सामने आई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को मुंबई से बल्लारपुर आते समय 4 अक्टूबर की सुबह साढ़े पांच बजे के दरम्यान मलकापुर स्टेशन पार करने के बाद नंदुरा गांव के समीप गिरने कि जानकारी सामने आई है।

 

वहां से अकोला इलाज के लिए लेकर जाने के पश्चात नागपुर के लिए रेफर किया गया जहां लेकर जाने के दौरान दशरथ को नागपुर के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम किया है, 5 अक्टूबर को बल्लारपुर में घर में लाश लाने पर परिसर में मातम सा माहौल छाया रहा।

 

👉 घर पर माता पिता व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा दोपहर को परिजनों व वार्ड वासियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया है माता पिता सब्जी भाजी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है मुंबई के किसी बर्फ फैक्टरी में काम कर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है ।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Recent News

Most Popular