News34 chandrapur
चंद्रपूर – 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल होने जा रही है जिसमे कोयला उद्योग में कार्यरत श्रमिक संगठनों ने भी संयुक्त संघर्ष समिति के तहत इस देशव्यापी हड़ताल में कोयला कामगारों को हड़ताल में शामिल होने का आव्हान करने के लिए नियोजनबद्ध तरीके से वेकोली के चंद्रपुर क्षेत्र के खदानो में एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालयों में गेट मीटिंग लेकर कर्मचारियों में जनजागृति करते हुवे हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल सफल बनाने के लिए आव्हान कर रहे हैं। Nationwide Strike
इसी कड़ी में चंद्रपुर क्षेत्र में कार्यरत कामगार संगठन के नेता द्वारा अपने संबोधन में वेकोली के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे उस नेता द्वारा वेकोली में कार्यरत निजी कंपनियों को चील्लर बताते हुवे संगठनो द्वारा स्थानिक लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग करने पर वैकेंसी नही होने की बात करते है। labor organization
अब इस नेता के आरोप पर सवाल उठने लगे हैं कि कितने संगठनों द्वारा इन निजी कंपनियों में स्थानिक बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार की मांग की है , तो वही दूसरी और जो नेता आरोप लगा रहे हैं वो भी वेकोली के ही कर्मचारी होकर वे अपने वरिष्ठों द्वारा लिए गए निर्णय पर प्रश्न उपस्थित कर रहे हैं। coal india
उक्त गेट मीटिंग जिस उपक्षेत्र के कार्यक्षेत्र में हुवी उस उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक से अधिक जानकारी के लिए संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी कोई जानकारी मेरे संज्ञान में नही है .उपक्षेत्रीय प्रबंधन के इस टिप्पणी से नाम न बताने की शर्त पर एक नेता ने कहा कि खदान परिसर में चल रहे गतिविधियों पर अधिकारियों का ध्यान नहीं .?