News34 chandrapur
चंद्रपुर – हाल ही में वेकोलि कर्मचारी के तबादले के दिन कार्यालयीन कर्मियों ने कामकाज के समय रील बनाई, जो कि सरकारी नियमो को ताक पर रखते हुए बनाई गई।
एक कार्यालय से दूसरे वेकोलि विभाग के कार्यालय में महिला कर्मी का तबादला हुआ था, इस तबादले को थोड़ा मजाकिया बनाने की चाहत और सोशल मीडिया पर व्हायरल होने की चाह रखनेवाले महिला कर्मियों ने वेकोलि कार्यालय में रील बनाई, उसके बाद यह रील सोशल मिडियापर व्हायरल हुई थी।
यह मामला News34 ने उजागर किया था, खबर प्रकाशित होते ही यह रील कार्यालयीन कामकाज के दौरान बनाई ऐसी चर्चा हुई लेकिन रील बनाने की अनुमति वेकोलि ने दी थी? रील बनाने की जगह की अनुमति वेकोलि ने दी थी? यह सभी सवाल अब उठने लगे है।
जिन महिला कर्मियों ने रील बनाई उन पर अब कार्रवाई होगी या नही? इसके बारे उपक्षेत्र प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है, उसके बाद कारवाई की जाएगी।
व्हायरल होने की चाह रखनेवाले महिला कर्मी वेकोलि प्रबंधन द्वारा कार्रवाई होने के बाद बाबुल की दुआएं लेकर ही जाएगी।